ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तराखंड ;फर्जी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर घुमने आ रहे 4 पर्यटक गिरफ्तार,

ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तराखंड


सरकार ने पर्यटक अस्थालों पर भीड़ भाड़ कम करने के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की तो 
लोगो ने इस रिपोर्ट में ही फर्जीवाड़ा सुरु कर दिया |

आसरोडी चेक पोस्ट पर पुलिस ने मसूरी घुमने आ रहे थे गाजियाबाद के एक व्यक्ति के पास से 10 फर्जी 

RTPCR पकड़ी गयी जबकि , 3 अन्य परियातकों के पास भी फर्जी रिपोर्ट मिली |

जिस पर पुलिस ने चरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है |

सरकार ने उत्तराखंड में आने के लिए बहरी राज्यों के लिए परियातकों को 72 घंटे के भीतर की RTPCR 
निगेटिव रिपोर्ट लाना जरुरी कर दिया है |

यही सख्ती फर्जीवाड़े के लिए लोगो की बड़ी वजह बनी  मसूरी और आस पास के परियातक स्थालों में 

छुट्टी का लुत्फ़ लेने के चक्कर में ऐसे ही 4 परियतक हवालात पहुँच गए |

थानाध्यच्छ धर्मेन्द्र रौतेला ने बताया की बारीकी से जांच की गयी तो पता चला की व्यक्ति के पास कोरोना 

जाँच की 10 फर्जी रिपोर्ट है उसके साथ परिवार के अन्य लोग भी थे इसके पीछे आ रही एक और कार में 3 
और लोग सवार थे इनकी रिपोर्ट भी फर्जी मिली पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है |

इनमे 3 परियातक गाजियाबाद के निवासी है और एक बिहार का रहने वाला हुई ये सभी मसूरी घुमने आ 
रहे थे इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है |

पुलिस ने बताया की गिरफ्तार परियातको में तरुण मित्तल 

निवासी 167 सेक्टर 6 चिरंजीवी बिहार गाजियाबाद ,

अमित गुप्ता निवासी केऍम कवी नगर गाजियाबाद ,अमित कौसिक निवासी 126 F ब्लाक नेहरु नगर 

गाजियाबाद और सुजीत केवट निवासी झिडकी जिला मधुबनी बिहार सामिल है आज उन्हें अदालत में पेस किया जायेगा |

Comments

Popular Posts