जानिए आपके आधार कार्ड को अब तक कहाँ कहाँ इस्तेमाल किया गया है in 8 स्टेप्स में |
क्या आपके आधार कार्ड का हो रहा है गलत इस्तेमाल ?
अगर आपको थोडा सा भी सक है अपने आधार कार्ड को लेकर तो तुरंत ये स्टेप फॉलो करे|
ये स्टेप्स फॉलो करने से UIDAI आपको पिछले 6 माह का रिकॉर्ड बता देगा |
ये रहे ओ 8 स्टेप्स >
1>सबसे पहले आपको UIDAI की ओफिसिअल वेबसाइट पर जाना होगा |
2>इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट के बाएं साइड में MY ADHAAR का आप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे|
3>इसके बाद आपको ADHAAR SERVICE पर जाना है |
4>ADHAAR SERVICES में जाने के बाद ADHAAR AUTHENTICATION HISTORY पर क्लिक करे |
5>अब आपकेअपने 12 अंको का आधार नंबर और कैप्चा डालना होगा |
6>दोनों भरने के बाद आपको बाद में AUTHENTICATION के लिए सेंड OTP पर क्लिक करना होगा |
7>अब जो आपका mobile no आधार कार्ड पर रजिस्टर है उस पर एक OTP आयेगा उसको box में डालना होगा और SUBMIT पर क्लिक करना होगा |
8>ऐसा करने के बाद आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कब-कब और कहा पर हुआ है उसका पिछले 6 माह का पूरा रिकॉर्ड आपके सामने आ जायेगा
FOLLOW ME FOR INFORMATION...
Comments
Post a Comment