देहरादून उत्तराखंड में black fungas के बाद Aspergillus फंगस ने मचाया तहलका |

 देहरादून के अस्पताल में कोरोना वाइरस से ठीक हुए मरीजों में पाया गया नया फंगस जिससे लोप्गो में मचा हडकंप|


black फंगस के बाद अब नया फंगस देख लोग हुए परेसान लेकिन देहरादून के expert 

doctors ने बताया की यह कोई नया फंगस नहीं है ये पहले से ही दुनिया में exist करते है|

इससे परेसान होने की कोई जरुरत नहीं है ये आम फंगस की ही तरह है जांच से पता चला है की ये black फंगस से ज्यादा खतरनाक नहीं है |

Aspergillus फंगस के देहरादून में में अबतक लगभग 20 मरीज पाए गए है और ये मरीज अलग अलग अस्पताल में भर्ती है |

Covid 19 केनोबल ऑफिसर डॉ अनुराग अगरवाल का मनना है ये उन मरीजों को हो सकता जिनको दम की सिकायत रही हो|

बाकी ये फंगस नया बिलकुल नहीं है |फंगस के 64 से ज्यादा वैरियंत बताये जा रहे है डॉ का कहना है की हर फंगस को कोरोना वाइरस से जोड़ना सही नहीं है |

लोग इससे डरने के बजाये अपने खान पर ध्यान दें|  

Comments

Popular Posts