कोरोना से मरे हुए लोगो के परिवार को मिलेगा 10 लाख रु ?

 डेथ सर्टिफिकेट पर नहीं लिखा मौत का कारन तो नहीं  मिलेगी सरकार से मदद |




कोरोना के दुसरे लहर में मरे हुए लोगो के परिवार को सरकार ने 10 लाख रु देने का एलान किया था |

लेकिन एक खुलासा हुआ जिसमे सरकार कह रही है की अगर डेथ सर्टिफिकेट पर अगर मौत का कारण नहीं लिखा तो नहीं मिलेगी सरकार से मदद| 

लेकिन कोरोना काल में लोग इतना परेसान थे की उनको यह याद ही न रहा | तो  यह सर्टिफिकेट पर ध्यान नहीं दे पाए तो अब कैसे होगी उनकी सुनवाई| 

सरकार सुरु से ही चालाक थी इसलिए ये ऑफर लोगो के सामने रखा गया था |

लेकिन अब लोग करे भी तो क्या |

अब अगर डेथ सर्टिफिकेट पर कारन लिखवाने जायेंगे तो भी उनसे कर्मचारी रिश्वत मांगेंगे और ये हकीकत है रही है हर सरकार के कार्यकाल में |

Comments

Popular Posts